नवनिर्वाचित विधायक सिरसा ने शपथ ग्रहण की
भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक मंजिन्दर सिंह सिरसा ने आज विधान सभा परिसर में शपथ ग्रहण की । उन्हें दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल ने अपने कक्ष में शपथ दिलायी । इस अवसर पर दिल्ली विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता तथा विधायक जगदीश प्रधान व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । विपक्ष के नेता ने इस अवसर पर सिरसा का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से विधान सभा में भाजपा दल की स्थिति मजबूत हुई है ।
सिरसा के शपथ ग्रहण के साथ ही दिल्ली विधान सभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 04 हो गयी है । आम आदमी पार्टी के विधायक के सीट छोड़ने के कारण राजौरी गार्डन विधान सभा के उप-चुनाव हुए थे । शिरोमणी अकाली दल (बादल और भाजपा गठबंधन ) के उम्मीदवार सिरसा इस चुनाव में भारी मतों से विजय घोषित हुए थे ।